ईचाबिल में अतिक्रमणकारियों को 5 दिन के भीतर जमीन खाली करने का निर्देश

0
126
ईचाबिल में अतिक्रमणकारियों को 5 दिन के भीतर जमीन खाली करने का निर्देश
करीमगंज जिले के ईचाबिल में जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को 5 दिन के भीतर सरकारी खास जमीन जमीन खाली करने का निर्देश दिया है। 12 जुलाई को सर्किल ऑफिस के अधिकारियों ने ईचाबिल में माइकिंग के द्वारा उपरोक्त घोषणा की। घोषणा में कहा गया है कि 17 जुलाई की शाम 5 बजे तक अगर सरकारी खास जमीन अतिक्रमणकारी, जिन्होंने घर, दुकान, पेड़ पौधा लगाकर अवैध रूप से कब्जा किया है, खाली नहीं करते हैं तो प्रशासन कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा। घोषणा में कहा गया कि ईचाबिल- इचारपार, राधा माधवपुर से रसीदपुर, राधा माधवपुर से हुसैनपुर, कटनपुर मौजा के अंतर्गत 12 सौ बीघा जमीन पर जिन लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया है उन्हें 5 दिन के भीतर जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया है। पाथरकांदी की सर्किल ऑफिसर अर्पिता दत्त मजूमदार ने कहा कि अवैध रूप से सरकारी जमीन कब्जा करने वालों को किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। ईचाबिल में माइकिंग के समय सर्किल ऑफिस की ओर से अब्दुल रउफ, तपन दास, हरेंद्र राय, सुमन दास व संतोष रूद्र पाल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here