फॉलो करें

” ई-वसुधरा प्रकाशन,पटना द्वारा नवरात्रि विशेषांक साझा काव्य संग्रह “नमामि दुर्गे” प्रकाशित

54 Views

” ई-वसुधरा प्रकाशन,पटना द्वारा नवरात्रि विशेषांक साझा काव्य संग्रह “नमामि दुर्गे” प्रकाशित

ई-वसुधरा प्रकाशन,पटना द्वारा आज नवरात्रि विशेषांक साझा काव्य संग्रह “नमामि दुर्गे” का प्रकाशन किया गया। इस पुस्तक में माता रानी के नौवो स्वरूपों की आराधना की गयी हैं। यह पुस्तक माता रानी के चरणों में समर्पित हैं। इस पुस्तक के संपादक आकाश सिंह “अभय” जी और कुमार रंजन जी सह-संपादक हैं।

 

साथ ही साथ इस पुस्तक में देश भर के हर राज्य से कुल 40 श्रेष्ठ कलमकार व रचनाकार शामिल हैं, जिनका नाम क्रमश: इस प्रकार हैं – कुन्ना चैधरी,राजस्थान, विशाल श्रीवास्तव, फर्रूखाबाद,उ.प., प्रज्ञा आंबेरकर‌, मुम्बई,महाराष्ट्र, डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव, उ. प्र., आचार्य राकेश कुमार,फर्रूखाबाद,उ.प्र., श्रीमती निशा ‘अतुल्य’, देहरादून, कुमार रंजन, बिहार, अभय प्रताप,असम, माया सैनी, जयपुर, राजस्थान, समराज चौहान,असम, एम.एल . नत्थानी, रायपुर,छ्त्तीसगढ़, वीपी हरदीप मट्टू, राजस्थान, अनामिका सिंह अविरल,कानपुर उ.प्र, हरिओम “भारतीय”, कानपुर देहात, सिद्धार्थ गोरखपुरी, गोरखपुर, उ. प्र., ऋतु शर्मा, जालंधर,पंजाब, विनय बसल, आरा, श्याम सिंह बिष्ट,उतराखंड, रामनाथ साहू “ननकी”, छत्तीसगढ़, रीता प्रधान, रायगढ़, छत्तीसगढ़, प्रदीप त्रिपाठी,देवरिया, उ.प्र., प्रेमचन्द ठाकुर, बोकारो,झारखण्ड, भूपेंद्र सिंह चौहान, कानपुर,उ.प्र.,कृष्ण कुमार शर्मा,अजमेर, मनोज श्रीवस्त, लखनऊ,उ.प्र.,इशिका गुप्ता, सासाराम, बिहार, सुशीला जोशी,विद्योतमा मुजफ्फरनगर,उ.प्र.,मुकेश नेगी, देहरादून,उत्तराखंड, शेषमणि शर्मा शेष’ प्रयागराज, विवेक कामी,अलिपुर-दवार, पश्चिम बंगाल, प्रियंका कुमारी, बगाईगांव,असम, मंजू गुप्ता,राजस्थान, इंजिनियर अतिवीर जैन “पराग” पूर्व उप निदेशक रक्षा मंत्रालय,मेरठ,उ.प्र.,उदय झा, मुम्बई, स्नेहा श्रीवास्तव, इंदौर, कुमार रवि, पटना, बिहार, आशा गुप्ता आशु, पोर्ट ब्लेयर, अंडमान द्वीपसमूह , अमर पाल पाल, उन्नाव,उत्तर प्रदेश, सीमा गर्ग मंजरी, मेरठ कैंट,उ.प्र, जय कुमार सिंह, असम, से शामिल हैं। यह पुस्तक Amazon और Playstore आदि जैसे इंटरनेट पटल पर भी उपलब्ध करायी गयी हैं, जिससे सभी रचनाकारों में हर्ष का माहौल बना है।

 

प्रकाशन के संपादक और सह-संपादक जी का कहना हैं कि हमारा प्रकाशन आगे भी आने वाले दिनों में निरंतर रचनाकारों के लिये पुस्तकें निकालता रहेंगा, जिससे देश भर के नवांकुरित रचनाकारो को साहित्य और समाज में एक अलग विशेष स्थान मिलेगा। ई-वसुधरा प्रकाशन अपने देश के हर राज्य से रचनाकारों को समाज और साहित्य में एक स्थान दिलाने का अथक प्रयास कर रहा हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल