कोकराझार 15 अक्टूबर। कोकराझार जिले के कुमगुरी खेल मैदान मे आज उतरपूर्वचल लोककल्याण समिति कोकराझार शाखा समिति के सोजाने से फुटबाॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता मे कुल आठ दलों ने भाग लिया इस फुटबाॉल प्रतियोगिता का निर्णयक खेल 7 स्टार ढाउलीगुड़ी और सूखानझोरा क्लब के बिच हुवा इस खेल प्रतियोगिता के मे मुख्य अतिथि के रूप मे बिटिसी के कार्यकारी सदस्य विलसोन हसदा शक्तिआश्रम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एल सी दास, आरएसएस के उत्तर असम प्रान्त के रतीन्द्र सिंघ बोधिक परामानिक, आरएसएस के कोकराझार जिला संघचालक पुरनेदु दाता, आरएसएस के कोकराझार नगर संघचालक देबोबरतो गुप्ता, आदि आरएसएस के नेता उपस्थित थे साथ ही यह फुटबाॉल प्रतियोगिता आयोजक समिति के अध्यक्ष मंटू दे और सचिव देबोजीत उराओ के नेतृत्व मे आयोजित किया गया।इस फ़ाइनल मुकाबले मे सूखानझोरा क्लब दल 0-1 से जीता हासिल किया।
