शिव कुमार, शिलचर : सोनाई विधानसभा क्षेत्र भोराखाई जीपी के अंतर्गत उत्तर बुआलमारा गांव के मुख्य सड़क की हालत इतना बदतर हो गई है की, लोगों को आवागमन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन हर रोज यहां पर कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। गांव वालों का कहना है कि 2 दिन पहले इसी गांव का एक लड़का बाइक लेकर खराब रास्ते के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसके पांव में काफी चोट पहुंचा है। चलने फिरने में सक्षम नहीं है। जहां मोदी सरकार का कहना है कि सबका साथ सबका विकास लेकिन इस गांव में विकास नाम का कोई चीज नहीं हैै। नाहीं पीने का साफ पानी मिलता है, नाही सड़क ठीक है। अगर कोई इस गांव में अचानक बीमार हो जाए तो एंबुलेंस तक आने को तैयार नहीं होता है। वही भोराखाई गांव पंचायत कुछ दिन पहले रास्ते के ऊपर कच्चा मिट्टी डालकर छोड़ दिया, जिसके चलते रास्ता की हालत और बिगड़ गई। इस गांव में तकरीबन 100 से ज्यादा संख्या में परिवार रहते हैं लेकिन उन लोगों की समस्या की सुनवाई नहीं होती है। अगर इस रास्ते को जल्द से जल्द ठीक नहीं किया गया तो आए दिन और भी भयानक सड़क हादसे होते रहेंगे।
