फॉलो करें

उदालगुरी ( जनजाति ) लोकसभा समष्टि गठन किये जाने की मांग को लेकर बिपिएफ का दो घंटा धरना कार्यक्रम 

52 Views
उदालगुरी ( जनजाति ) लोकसभा समष्टि गठन किये जाने की मांग को लेकर बिपिएफ का दो घंटा धरना कार्यक्रम

कोकराझार, 1 जुलाई। कोकराझार जिले के गोसाईगाँव के महकामा कार्यालय के पास आज कोकराझार के साथ साथ  उदालगुरी ( जनजाति ) लोकसभा समष्टि गठन किये जाने की मांग को लेकर आज गोसाईगाँव और परवातझोरा जिला बिपिएफ के नेतृत्व मे दो घंटा धरना कार्यकम का आजोजन किया गया इस धरना कार्यक्रम मे बिपिएफ के प्रमुख एव बिटिसी के पूर्व प्रमुख हंगामा मोहिलारी उपस्थित थे। इस धरना मे हमें उदालागुरी लोकसभा समष्टि चाहिए ही, हमारी माँग न्याइक है, दरंग लोकसभा समष्टि हम नहीं मानते, बिपिएफ जिंदाबाद, हंगामा मोहिलारी जिंदाबाद आदि प्रतिवादी नारो से पूरा इलाका गुज उठा इस धरना कार्यक्रम मे बिपिएफ के स्पोकपर्सन खाम्पा बारगोयारी, बिधायक रबीराम नार्ज़री, एमसीएलए बिटिसी मित्युंजय नार्ज़री, रहींन्द्र ब्रम्हो, मुनमुन बासुमतारी सहित बिपिएफ के कई नेता सहित सौकारों की संख्या मे बिपिएफ समर्थक इस सभा मे उपस्थित थे।हंगामा मोहिलारी ने पत्रकारो के साथ इंटरव्यू मे कहे की आज बिपिएफ का जितना भी सेल है सब एक साथ मिलकर आज यहां धरना कार्यक्रम आयोजन किया गया है समष्टि पुनर्नरधारण मे लोकसभा समष्टि पुनर्नरधारण को लेकर हम संतुष्ट नहीं है, बक्स जिले के बक्सा जिले और उदालगुरी जिले के तामूलपुर, गोरेश्वर, सहित छः समष्टि को लेकर दरंग मे शामिल किया गया है, इसे हम कभी नहीं मान सकते इसी को लेकर हम आज धरना कार्यक्रम का आयोजन किये है। सामबेधानिक रूप से बिटिसी चुकती मे लिखा है जब समष्टि पुनर्नरधारण होगा तब कोकराझार और उदालगुरी समष्टि दिया जाएगा। लिकेन आज के दिन हमने देखा है की उदालगुरी समष्टि नहीं हुवा है। इसी को लेकर धरना कार्यक्रम किया गया है।

गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल