उधारबंद, प्रेरणा भारती:
मातृत्व सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9 तारीख को उधारबंद ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ सेंटर (PHC) में गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। इस माह भी सोमवार को आयोजित शिविर में लगभग 160 गर्भवती महिलाएं भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवायीं।
इस शिविर में सेवा देने के लिए अतिरिक्त ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक (BPM) श्री प्रसेनजीत पाल के निर्देश पर आशा सुपरवाइज़र और कर्मियों को शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए भेजा गया था।
शिविर में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच सेवानिवृत्त स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुभ्रत नंदी द्वारा की गई। साथ ही, डॉ. अर्जुन प्रसाद गोयाला (चिकित्सा प्रभारी, उधारबंद पीएचसी) और डॉ. नायिका तारन ने भी जांच में सहयोग किया।
प्रेरणा भारती के संवाददाता निहार कांति राय से बातचीत में डॉ. सुभ्रत नंदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ की गई इस महत्वपूर्ण योजना को ज़मीन पर उतारने में स्थानीय स्वास्थ्यकर्मी पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “सेवानिवृत्ति के बाद समाज के लिए कुछ करने की भावना से प्रेरित होकर मैंने इस सेवा कार्य को अपनाया है। वर्तमान सह-संचालक श्री शिवानंद राय से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया, और बीते कुछ महीनों से मैं लगातार शिविरों में निःशुल्क सेवाएं दे रहा हूँ।”
शिविर में BPM प्रभारी सालेक अहमद, BAM रूपाली देब, BEE अभिनंदन नाथ, समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे और उन्होंने सफल आयोजन में सहयोग दिया।