फॉलो करें

उन सभी सखियों को जिन्होंने अपने परिवार के लिए 21 से 55 वर्ष घर सम्भालने  में व्यस्त रही। आज उनके लिए समर्पित एक छोटी सी रचना  

86 Views
कैसे कटा 21 से 55
तक का यह सफ़र,
पता ही नहीं चला ।
क्या पाया, क्या खोया,
क्यों खोया,
पता ही नहीं चला !
बीता बचपन,
गई जवानी
कब आया बुढ़ापा,
पता ही नहीं चला ।
कल बेटी थे,
कब सास बन गये,
पता ही नहीं चला !
कब माता  से
नानी एवं दादी बन गये,
पता ही नहीं चला ।
कोई कहता सठिया गयी,
कोई कहता छा गयी,
क्या सच है,
पता ही नहीं चला !
पहले माँ बाप की चली,
फिर पति की चली,
फिर चली बच्चों की,
अपनी कब चली,
पता ही नहीं चला !
पति कहते
अब तो समझ जाओ,
क्या समझूँ,
क्या न समझूँ,
न जाने क्यों,
पता ही नहीं चला !
दिल कहता जवान हूँ मैं,
उम्र कहती है नादान हूँ मैं,
इस चक्कर में कब
घुटनें घिस गये,
पता ही नहीं चला !
सफेद हो  गये बाल,
लटक गये गाल,
लग गया चश्मा,
कब बदली यह सूरत
पता ही नहीं चला !
समय बदला,
मैं बदली
बदल गई मित्र-
मंडली भी
कितने छूट गये,
कितनी रह गयी सहेली ,
पता ही नही चला
कल तक अठखेलियाँ
करते थे सहेली  के साथ,
कब सीनियर सिटिज़न
की लाइन में आ गये,
पता ही नहीं चला !
बहु, जमाईं, नाते, पोते,
खुशियाँ आई,
कब मुस्कुराई उदास
ज़िन्दगी,
पता ही नहीं चला ।
जी भर के जी लो प्यारी
फिर न कहना कि ..
“मुझे पता ही नहीं चला
🙏🌹🌹 🙏 संकलित

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल