24 Views
शिलचर 1 अक्टूबर: एकल अभियान दक्षिण पूर्वोत्तर संभाग के अन्तर्गत, शिलचर, करीमगंज, हाइलाकान्दी, धर्म नगर इन चार अंचल मे कुल 6 बर्ग का आयोजन किया गया। 19 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक आचार्य दस दिवसीय आवासीक अभ्यास वर्ग इन वर्ग मे नया आचार्य को प्रशिक्षण दिया गया। इसी क्रम मे आज शिलचर अंचल के रोजकान्दी चाय बगान मे एक वर्ग का आज समापन समारोह आयोजित हुआ , प्रद्वीप प्रज्वलन कर समापन कार्यक्रम को शुभारंभ किया रोजकान्दी चाय बगान के प्रबन्धक ईश्वर भाई उवादिया जी, ने उपस्थित थे उधारवन्द डी एन कॉलेज के पूर्व अध्यापक सुर्य कुमार शर्मा, केन्द्रीय सह प्रशिक्षण प्रमुख सनत कुमार कलवार, धोयारवन्द संच समिति के सदस्य हेमन्त दास, दक्षिण पूर्वोत्तर संभाग प्रमुख बाबुल नूनिया, रोजकान्दी चाय बगान M.E स्कूल के प्रधान अध्यापक मैनालाल ग्वाला. दक्षिण पूर्वोत्तर संभाग खेल कूद तथा शारीरिक प्रशिक्षक राजेश हजाम जी, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख निकिता देव, अंचल खेल कूद प्रमुख श्यामा माझी एंव संच प्रमुख गन।