फॉलो करें

एकल विद्यालय के शिक्षक सम्मानित।

95 Views
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोगी संगठन वनबंधु परिषद दक्षिण असम में १९९८ ई. से कार्यरत हैं। जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण दक्षिण असम, मणिपुर एवं त्रिपुरा राज्यों में एकल विद्यालय संगठन की विभिन्न योजनाएँ चल रही हैं। इन सभी योजनाओं को एकसंग एकल अभियान कहते हैं। शिलचर स्थित विधान मेंशन नामक भवन में वनबंधु परिषद के कार्यालय में आज एकल विद्यालय के बराकघाटी एवं त्रिपुरा राज्य के कुल १८ आचार्या एवं आचार्यों को सम्मानित किया गया। यह समारोह प्रति वर्ष डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष में प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। इस सम्मान समारोह में उपस्थित थे परिषद के शिलचर अध्याय के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल सिंगोदिया, महासचिव प्रमोद शर्मा, संरक्षक हनुमान जैन, आरोग्य प्रभारी सूर्य कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष देवाशीष घोष, पूर्व महासचिव वीरेन्द्र जैन, सक्रिय सदस्य संजीव कानु  एवं राजन कुँवर। सभी पदाधिकारी, आचार्या एवं आचार्यों ने अपने अपने अनुभव को सबके सामने व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल करने में सहयोग किया एकल अभियान के कार्यकर्ता बाबुल नुनिया, देवव्रत चौधुरी, मन्टी रानी कर, अमरजीत देबनाथ, कार्यालय प्रमुख अरुण मिली ने।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल