134 Views
एकल विद्यालय महिला समिति द्वारा तीज का रंगारंग कार्यक्रम पिछले 22 अगस्त 2023 को मनाया गया। बराइल व्यू रीजेंसी के हाल में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। सभी महिला सदस्य इसमें शामिल हुई तथा कई अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया । सदस्यों के द्वारा नाच गाने के विभिन्न प्रोग्राम प्रस्तुत किये । वरिष्ठ सदस्य विमला जैन ने दीप प्रज्वलित किया । महिला समिति की सचिव पूजा शारदा ने इस कार्यक्रम का संचालन किया । समिति की पूर्व अध्यक्ष हेमलता जी ने सभी को एकल के कार्यक्रमों से परिचित कराया । इस तरह यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । उपरोक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में श्रीमती विनीता खंडेलवाल एवं प्रतिभा जैन ने प्रदान किया।………………..