116 Views
दो-तीन दिन पहले प्रेरणा भारती द्वारा सहयोग राशि देने के लिए निवेदन किया गया है क्योंकि सरकार द्वारा दी जानेवाली छोटे समाचार पत्रों को विज्ञापन कम कर दिया गया हैं | बड़ी पीड़ा होती हैं, यह देख कर की इतने बर्षों में इतने बड़े समाज के होते हुए आज तक हम एक समाचार पत्र को प्रतिष्ठित नही कर पाये | हम में से बहुत सारे प्रतिष्ठित लोग है, जिनके बड़े-बड़े व्यवसाय है, वह अपने व्यवसायिक विज्ञापन प्रेरणा भारती में दे, इससे आपका व्यवसाय वढ़ेगा, समाजिक योगदान बढ़गा और प्रेरणा भारती को जरुरी मदद भी हो जाएगी | एक काम और कर सकते है हम खुद प्रेरणा भारती पढे एवं अन्यों से भी आग्रह करे की वह प्रेरणा भारती पढ़ें जिससे हमे ताजी खबरे तो मिल ही जाएगी, हमारी राष्ट्रभाषा के प्रति दायित्व का भी निर्वाहन होगा जिसका परिणाम स्वरूप धीरे-धीरे प्रेरणा भारती प्रतिष्ठित होने की दिशा में आगे वढेगी और सरकारी विज्ञापन स्वत: मिलेगी |
पुर्णिमा चौहान, शिलचर