फॉलो करें

एक महिला समेत चार ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

26 Views

गुवाहाटी, 13 नवंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की दिसपुर पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी मामले में शामिल एक महिला समेत चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने बुधवार को बताया कि दिसपुर पुलिस की टीम ने हाथीगांव के नाहारोनी इलाके में स्थित सेंट्रल गेस्ट हाउस में अभियान चलाकर एक महिला समेत चार ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ड्रग्स तस्करों की पहचान मोहम्मद हाशू मियां (45, सार्थेबारी), अमीना खातून (40, बिलासीपारा), अकमल हुसैन (27, पथारकान्दी), याहिया अहमद (24, करीमगंज) के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपित के पास से 10,000 यावा टैबलेट, 11 ग्राम हेरोइन जिसे पांच साबुनदानी में छुपा कर रखा गया था। वहीं, गिरफ्तार आरोपितों के पास से चार मोबाइल फोन, नगद पांच हजार रुपए जब्त किए गए हैं। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल