फॉलो करें

 एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, हत्यारे ने की आत्महत्या

83 Views
प्रेम प्रसंग के चलते हत्या होने की वजह

नगांव (असम) 23 नवंबर (हि.स.)। नगांव जिले के रुपहीहाट में हुई चार लोगों की हत्या मामले में अहम खुलासा सामने आया है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की वजह बतायी जा रही है। अंशुमान सूत्रधर नामक युवक नवास्मिता सरकार के साथ प्यार करता था। किसी वजह से दोनों के बीच मनमुटाव हुआ। दोनों की ओर से थाने में प्राथमिक भी दर्ज कराईं गई थी।

ज्ञात हो कि बुधवार को नवास्मिता की शादी होने वाली थी। जिससे अंशुमान परेशान था। अंशुमान युवती की हत्या करने के लिए बीती रात युवती के घर पहुंचा था लेकिन वह घर पर मौजूद नहीं थी। जिसकी वजह से उसने युवती की मां, पिता और उसकी छोटी बहन को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार कर खुद भी आत्महत्या कर लिया।

नगांव जिले जिले के रुपहीहाट के गोराजान इलाके से एक घर से चार लोगों के शव बरामद किए जाने के मामले में जिला के पुलिस अधीक्षक स्वप्ननील डेका ने शनिवार बताया कि बीती रात एक ही परिवार के तीन लोगों के शव के अलावा अन्य एक युवक का शव खून से लाथपध अवस्था में बरामद किया गया।

घुनधर सरकार के घर चार शव खून से लथपथ अवस्था में पाए जाने के बाद, तीन शवों की पहचान घुनधर सरकार, उनकी पत्नी सरोजिनी सरकार और उनकी बेटी जयास्मिता सरकार के रूप में हुई है।

घुनधर सरकार सरकार की बड़ी बेटी नवास्मिता सरकार जो पेसे से शिक्षिका है उसकी शादी आगामी बुधवार को होने वाली थी। घटना के समय वह अपने छोटे भाई भास्कर ज्योति सरकार के साथ शादी का सामान लेने के लिए नगांव बाजार गई थी। चौथे शव की पहचान नगांव जिले के तेलिया पट्टी निवासी अंशुमान सूत्रधर के रूप में की गई है।

मृतक घुनधर सरकार जल जीवन योजना के चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी थे। हत्याकांड को लेकर मृतक के छोटे बेटे भास्कर ज्योति सरकार ने आरोप लगाया है कि अंशुमान सूत्रधर की ओर से उनके परिवार के ऊपर झूठा आरोप लगाया गया था। यह घटना सन 2022 की है । बहन पर लगातार अत्याचार करने के मामले से तंग आकर हमारी ओर से भी नगांव सदर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

उसने बताया है कि हमें इस तरह की खूनी साजिश की संभावना नहीं थी। मेरी बड़ी बहन की बुधवार को शादी थी। जिसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी इसी बीच यह हादसा हुआ।

पुलिस ने भी प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का होने की आशंका व्यक्त की है। घटना की जानकारी मिलते ही नगांव जिले के पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में फॉरेंसिक और सीआईडी की टीम ने सबूत संग्रह किए।

पुलिस चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल