90 Views
नलबाड़ी, 14 जून : आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर स्थानीय एस एम के हॉस्पिटल में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन और सेवा भारती के सहयोग से एक रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमे बहुत से रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन डा. कामेश्वर लहकर ने किया। विशेष रूप से उपस्थित रहे डा. रौनक जैन। रक्तदाता को फुलाम गामोच्छा से सम्मान किया गया। इस शिविर संचालन में सहयोग किया एस एम के हॉस्पिटल में अवस्थित ब्लड बैंक के डा. उत्पल दास, लैब टेक्नीशियन एवं कर्मचारी गण ने।