फकीरटिला, साधुटिला समाज कल्याण एवं एचआरडी युजर्स समिति के चेयरमैन राजकुमार नुनिया उर्फ नेपू को धोखाधड़ी के मामले में घुंघरू पुलिस हिरासत में लिया । विशेष सुत्र के अनुसार राजकुमार नुनिया पर लोगों को बेंक से लोन दिलाकर उनसे मोटी रकम लेने के साथ साथ कई महिलाओं से पैसे लेने देन करने का आरोप लगाकर मामला किया गया था ।
जिसके आधार पर घुंघरू पुलिस शनिवार को राजकुमार नुनिया को अपने हिरासत में लिया था । आज रविवार को उसे अदालत भेजा गया । हालांकि उनके समर्थकों का मानना है कि उनको किसी षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है । ऐसे काफी लोग अपने समाज के साथ धोखाधड़ी करते हैं लेकिन किन्हीं कारणों से लोग चूप बैठे रहते हैं लेकिन हदें पार करने के बाद लोग पुलिस के पास शिकायत करने जाते हैं.