फॉलो करें

एसएसबी 27वीं वाहिनी ने जब्त किया 02 टोके गेको

52 Views
एसएसबी 27वीं वाहिनी ने जब्त किया 02 टोके गेको
दिनांक 16.09.2021 को सुबह एस एस बी 27वीं वाहिनी को सूचना मिली कि भारत-भूटान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बक्सा जिला के अंतर्गत बाटाबारी क्षेत्र मे कुछ वन्य जीव की तस्करी हो रही है । इसकी सूचना मिलते ही एसएसबी 27वीं वाहिनी की बरगाँव समवाय की टीम ने अपने संगत एजेंसी वन विभाग भुइयाँपारा की टीम के साथ वन्य जीव पकड़ने के लिए रणनीति बनाई ।
दिनांक 16.09.2021 को सुबह 10.00 बजे से 12.30 तक कंपनी कमांडर बीओपी बरगांव के नेतृत्व मे समवाय की एक टीम ने रेंजर वन विभाग भुइयाँपारा के साथ मिलकर बाटाबारी गाँव मे छापामारी करके 02 टोके गेको (लंबाई करीब 17 इंच और 25 इंच) बरामद किया गया तथा मौके पर दो तस्कर भी पकड़े गए । जब्ती के बाद दोनों तस्करों से गहन पूछताछ के बाद भूयापरा फारेस्ट रेंज को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि टोके – गेको का गैरकानूनी कारोबार पश्चिम बंगाल से लेकर पूरे उत्तर – पूर्व तक फैला हुआ है । ये प्रजाति भारत – नेपाल और भारत भूटान सीमा पर बहुतायत में पाया जाता है और इसकी सबसे ज्यादा मांग और खपत चीन में है । तस्करों के बीच ज्यादा स्पर्धा ना बढ़े इसलिए इसकी कीमत नहीं लगाई जाती है । वन्यजीव सरंक्षण एक्ट 1972 के अंतर्गत इस प्रजाति को चौथी सूची में रखा गया है । इस सम्पूर्ण ऑपरेशन का संचालन अभिषेक आनन्द, कमांडेंट 27वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, हाउली के निर्देशन मे चल रहा था । इस बड़ी सफलता से वन्यजीव तस्करों के बीच एक भय का माहौल बनेगा तथा वन्यजीव संरक्षण एक्ट के तहत उन आरोपियों के ऊपर कार्यवाही होगी । यदि सभी एजेंसियों के मध्य इसी प्रकार का समन्वय बना रहे तो भविष्य मे वन्यजीव के तस्करी को रोकथाम करने मे तथा वन संपदा का संरक्षण करने मे बहुत ही सहायता मिलेगी ।Bhaskar majhi BPRD

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल