फॉलो करें

एस०एस०बी० द्वारा भारी मात्रा में चावल से भरे ट्रक के साथ दो संदिग्ध व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।।

114 Views
कोकराझार,04 दिसंबर। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली के कमांडिंग अधिकारी के मार्गदर्शन में दिनाक 04/12/2023 को सीमा चौकी दादगिरी की एक टीम के द्वारा अंतराष्ट्रीय भारत भूटान सीमा स्तभ 169 / 5 के नजदीक वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक (रजिस्ट्रेशन न०- BR-53 A8711) को संदेहात्मक तौर पर रोक कर ट्रक चालक तथा उसके सह चालक से पूछ-ताछ के दौरान स्पष्ट जानकारी व कागजात प्राप्त नहीं होने के उपरांत ट्रक की तलाशी ली गई। जिसमें 960 बैग भरे राजभोग चावल (कुल 24,960 किलो) ट्रक में पाया गया। जो भारत से भूटान को ले जाया जा रहा था जिसे अवैध घोषित कर बरामद किया गया। ट्रक चालक की पहचान नाम- पंजाबी कुमार, उम्र-32 वर्ष, पिता- कारी महतो, ग्राम- सीसौज कोटी, पोस्ट- ददर्ज, पुलिस स्टेशन- ददर्ज, जिला- बेगूसराय (बिहार) तथा सहायक ट्रक चालक- नाम- छतीश कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता-संजय ठाकुर, ग्राम-छरपति, पोस्ट- छरपति पुलिस स्टेशन- साहेबपुर कमल, जिला- बेगूसार (बिहार) के रूप में हुई। जब्त की गई अवैध चावल व गाडी सहित संदिग्ध व्यक्तियों को लैंड कस्टम ऑफिस हातीसार को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगातार भागों में चलाये गये प्रचालन गतिविधियों के कारण भारत भूटान सीमा पर तस्करों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल