101 Views
गुवाहाटी, 11 मई: ASBTC के निर्देशानुसार मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा द्वारा मदर्स डे के अवसर पर मारवाड़ी अस्पताल में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को “ऑपरेशन सिन्दूर” नाम दिया गया, जो उन सभी रक्तदाताओं को समर्पित था जिन्होंने अपने जीवन में अपनी माताओं को खो दिया है।
शिविर के प्रथम रक्तदाता नमन गोयनका थे। इस अवसर पर पूर्वोत्तर प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच से श्री बजरंग सुराना और श्री प्रियांक जलान ने विशेष रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
रक्तदान सलाहकार श्री महेन्द्र सेठिया ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए इसे मातृ दिवस का सच्चा सम्मान बताया। रक्तदान संयोजक श्री अमित सरावगी ने जानकारी दी कि शिविर में कुल 13 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
इस आयोजन में श्री नितिन जैन, ईशांत जितानी, आशीष सिंघानिया, संजय खंडेलिया, दिशांत झुनझुनवाला सहित कई अन्य सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
यह जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रतीक अग्रवाल द्वारा साझा की गई।