ओनम जिंदल को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मिली पीएचडी उपाधि

0
433
ओनम जिंदल को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मिली पीएचडी उपाधि

शिलचर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी राजेंद्र जिंदल तथा श्रीमती आशा जिंदल की मध्यम संतान ओनम जिंदल को आज असम विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रामेश्वर तेली और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनवाल की उपस्थिति में आज असम विश्वविद्यालय का समावर्तन समारोह आयोजित किया गया।

उक्त समारोह में कुलपति के हाथों ओनम जिंदल को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ रंजीत सिंह ओनम के पीएचडी गाइड थे। ओनम के माता पिता और भाई हरीश जिंदल तथा ऋषभ जिंदल ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। ओनम की इस सफलता पर शिलचर के अग्रवाल समाज ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और बधाइयां दी। अग्रवाल समाज इसे गौरव का विषय मानता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here