कचुगांव में 02 बच्चों की आग में झुलसने से मौत

0
431
कचुगांव में 02 बच्चों की आग में झुलसने से मौत

कोकराझार (असम), 05 जनवरी (हि.स.)। कोकराझार जिला के गोसाईगांव महकमा के कचुगांव थाना अंतर्गत नया नगर गांव में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घटी है। अचानक लगी आग में दो मासूम बच्चे जिंदा जल गये।

मृत बच्चों की पहचान कचुगांव थाना अंतर्गत नया नगर गांव निवासी अमींद्र किस्कू की पुत्री अर्चना किस्कू (04) और शोम हेम्ब्रम का पुत्र मनीराम हेम्ब्रम (05) के रूप में की गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 02 बच्चे खेलते समय घर के नजदीक रखे खेर (पुआल) में अचानक लगी आग में फंस गये। जिसके चलते देखते ही देखते दोनों बच्चों की मौत हो गयी। हादसे को देखकर स्थानीय लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, दोनों बच्चों की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया। साथ ही इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here