प्रे.सं.लखीपुर: ३०सितंबर, क्षेत्र के फुलेरतल उन्नयन खंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय पोषण माह का समापन कार्यक्रम का आयोजन कछाड़ जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग तथा लखीपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए किया गया। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक कौशिक राय, सम्मानित अतिथि डीडीसी कछाड़ राजीव रोय, सांसद के प्रतिनिधि पुलक दास, चाय जनजाति उन्नयन परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर, लखीपुर भा ज पा मंडल महासचिव गुंजन कर, स्वास्थ्य विभाग के डॉ बुलबुल हक, आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बच्चों का वजन व उच्चता का प्रतियोगिता आयोजित किया गया। साथ ही उपस्थित बच्चों का अतिथियों द्वारा फुल थमाकर अभिनंदन किया गया। विधायक ने सौर जलाधार निर्माण का, कलस स्थापन एवं फलक अनावरण करते हुए नींव रखी। आपने अभिभाषण में डी डी सी राजीव राय ने बच्चों के सही पोषण पर अधिक ध्यान देने की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील किया। विधायक राय ने अपने वक्तव्य में दक्षिण फुलेरतल (सनबिल) को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत विशेष रूप से उपस्थित करने पर जोर दिया। असम सरकार द्वारा कल कुल ७१२ बच्चों को गोद लिया गया, जिसमें से अकेले विधायक कौशिक राय ने १०० बच्चों को गोद लेने का महत कार्य किया। आज के कार्यक्रम के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा गर्भवती माताओं का बिशेष ध्यान रखने के लिए ,”सखी” योजना का प्रारंभ किया गया, जिसमें एक “सखी”में छः महिलाओं का एक दल होगा।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कर्मीयों द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवानों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिनका आनंद उपस्थित सभी लोगों ने लिया। इसी दौरान विधायक द्वारा क्षेत्र के आठ नवनिर्मित आंगनवाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण भी किया गया।