Follow Us

कटहल रोड निवासी टुन्ना ठाकुर को मातृ वियोग

4 Views
रामप्रसाद लेन कटहल रोड निवासी टुन्ना(विक्रम) ठाकुर की 68 वर्षीय मां श्रीमती सरस्वती देवी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया। उनके पति स्वर्गीय वृंदा ठाकुर का पिछले वर्ष स्वर्गवास हो गया था। सरस्वती देवी पिछले 6-7 वर्षों से लीवर सिरोसिस से पीड़ित थी। परिवार ने उनके चिकित्सा में कोई कमी नहीं आने दी, लाखों रुपए खर्च किए। मई के प्रथम सप्ताह में कुछ दिन मेडिकल में आईसीयू में रहने के बाद घर आ गई थी। घर से ही उनकी चिकित्सा चल रही थी, पिछले तीन-चार दिनों से मरणासन्न थी। आज सुबह उनकी आत्मा परमात्मा में विलीन हो गई। वे अपने पीछे 3 पुत्र अशोक, पन्ना और टुन्ना तथा पांच बेटियों सहित नाती-पोतों और रिश्तेदारों से भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई है। मूल रूप से वैशाली बिहार के निवासी ठाकुर परिवार की श्राद्ध आदि क्रिया वैशाली उनके पैतृक गांव में संपन्न की जाएगी। आज उनका अंतिम संस्कार शिलचर श्मशान में कर दिया गया। टुन्नाजी के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जाने वालों में कटहल रोड के स्थानीय वरिष्ठ समाजसेवी चतुर्भुज शाह, दिलीप कुमार, कृष्ण मुरारी सिंह, वीरेंद्र सिंह, उदयसिंह, सुरेंद्र सिन्हा, बाबुल साहू, वीरेश देव, संतोष सिंह, सरोज कानू, अरविंद सिंह, सोनू कुमार तथा संजय शर्मा आदि शामिल थे।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल