38 Views
करीमगंज (असम), करीमगंज में एक लाख याबा टैबलेट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
खुफिया जानकारी के आधार पर करीमगंज पुलिस ने पड़ोसी राज्य से आ रहे एक वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन के छिपे हुए कक्ष से एक लाख याबा टैबलेट बरामद की गई। वाहन में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। इस आशय की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए दी। मुख्यमंत्री ने इस बरामदगी के लिए करीमगंज पुलिस की सराहना की है।