70 Views
हैं राम हमारे यू पी में
हैं श्याम हमारे यू पी में
शिव की काशी है यू पी मे
रहते सन्यासी यू पी में
ब्रज का पनघट है यू पी में
गंगा का तट है यू पी में
मोदी का मेला यू पी में
योगी का खेला यू पी में
अद्भुत अपनापन यू पी में
अद्भुत अल्हड़पन यू पी में
दशरथ के नंदन यू पी में
यशुदा के नंदन यू पी में
वेदों की वानी यू पी में
झांसी की रानी यू पी में
हैं सभी सयानें यू पी में
हैं देश दिवानें यू पी में
हम हिन्दू जिस दिन ठानेंगे
हम अपनीं करके मानेंगे
श्री राम नगरिया न्यारी है
मथुरा काशी की बारी है
जिनको बस सत्ता प्यारी है
यू पी उन सब पर भारी है
सम्मान मिलेगा यू पी में
फिर फूल खिलेगा यू पी में
हम उदासीनता त्यागेंगे
घर छोड़ विभीषण भागेंगे
यह यू पी है इंसानों का
यह यू पी है भगवानों का
| *उत्तर प्रदेश* | | *उत्तम प्रदेश* |
*सत्य सनातन की जय हो*
संकलित