कोरोना का आतंक बढ़ता ही जा रहा हैं। आज काछाड़ में कुल 108 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमें 38 आरटी पीसीआर और 70 आरएटी टेस्टेड है। कोविड-19 संक्रमण के दूसरे लहर ने काछाड़ में बेचैनी बढ़ा दी है। कोविड से काछाड़ में अब तक 39 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव संख्या 12647 पहूंच गई। अभी 510 पाज़िटिव मरीजों की चिकित्सा चल रही है। अबतक 11847 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
आज 1178 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 61 पॉजिटिव पाए गए। 555 सक्रिय पाज़िटिव में से शिलचर मेडिकल कॉलेज में 65, अन्य में 78 तथा होम आइसोलेशन में 412 मरीज चिकित्सा रत हैं। आज 2 कोरोना मरीज के मरने की खबर है, जबकि सोमवार और मंगलवार को दो-दो करोना मरीजों की मौत हुई थी। उपरोक्त जानकारी काछाड़ के डीएसओ आईडीएसपी डा. इब्राहिम अली ने प्रदान की।
पुरे असम में आज 67278 टेस्ट का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमें 3079 पॉजिटिव पाए गए जिसमें अकेले कामरूप मेट्रो से 1029 पॉजिटिव पाए गए। आज कोविड से 26 की मौत हो गई। असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हेमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।