फॉलो करें

काछार पुलिस ने 7 करोड रुपए का मादक द्रव्य पकड़ा और चार तस्करों को गिरफ्तार किया

21 Views
23 अगस्त: काछार पुलिस ने सिलचर घुंघुर बाइपास से भारी मात्रा में हेरोइन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया.
काछार पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बुधवार की सुबह सिलचर घुंघुर बाईपास पर चार पहिया वाहन से छापेमारी कर भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की. साथ ही पुलिस 4 लोगों को गिरफ्तार करने में सफल रही. काछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महतो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि काछार पुलिस का नशा विरोधी अभियान जारी है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 104 साबुन के डिब्बों से 1 किलो 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. बरामद हेरोइन की बाजार कीमत 7 करोड़ रुपये आंकी गई है. गुप्त सूचना के आधार पर काछार पुलिस ने सिलचर घुंघूर बाईपास से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद करने में कामयाबी हासिल की। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत सात करोड़ रुपये है, पुलिस अधीक्षक ने बताया. पुलिस ने चार ड्रग डीलरों को भी गिरफ्तार किया और एक दर्जन कारें जब्त कीं। गिरफ्तार किए गए चार लोग ममांग होकिप, हेनबोई होकिप, हाओबेन होकिप और गोगो पाइ हैं। गिरफ्तार चारों लोगों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल