68 Views
नगांव (असम), 17 जून (हि.स.)। नगांव जिलांतर्गत कामपुर में प्रेमजान तटबंध कपिली नदी में आई बाढ़ के चलते टूट गया। इससे इलाके में बाढ़ आ गयी है। राज्य में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य की अधिकांश नदियां उफान पर हैं।
जानकारी के अनुसार खानदंग में बांध का गेट खोले जाने से कपिली नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके कारण कामपुर गोसाईंगांव के प्रेमजान में कपिली नदी पर बना तटबंध टूट गया। पिछले साल दो बार आई विनाशकारी बाढ़ के कारण प्रेमजान तटबंध टूट गया था, जिसकी सिंचाई विभाग ने मरम्मत की थी। लेकिन इस वर्ष पहली बाढ़ में ही तटबंध फिर से टूट गया। इससे कामपुर राजस्व सर्कल के कई गांव बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गये हैं। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य तेज किये गये हैं।