Follow Us

कार्बी आंगलोंग ऑटोनोमस कॉउन्सिल का 70 वा प्रतिष्ठा दिवस मना

2 Views
कृष्णा कुमार वर्मा ,खेरनी,23 जून : कार्बी आंगलंग ऑटोनोमस कॉउन्सिल का 70वाँ प्रतिष्ठा दिवस आज डिफु शहर में स्थित जयसिंग दोलोई ऑडिटोरियम भवन में मनाया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन कार्बी आंगलोंग ऑटोनोमस कॉउन्सिल के नेतृत्व में एवं कार्बी आंगलोंग ऑटोनोमस कॉउन्सिल (काक) के मुख्य कार्यकारी सदस्य तुलिराम रंगहांग के सहयोग से किया गया।
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में एचएडी मंत्री जोगेन मोहन, विशिष्ट अतिथि के रूप में बीटीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोडो, डिमा हसाओ जिले के मुख्य कार्यकारी सदस्य देवलाल गरलोसा, कार्बी आंगलंग जिले के चारो विधायक, डिमा हसाओ जिले के विधायक, बीटीसी के विधायक, काक के सभी विभाग के कार्यकारी सदस्य, कई परिषदीय क्षेत्र के एमएसीगण, कार्बी आंगलोंग ऑटोनोमस कॉउन्सिल के अधिकारी, सचिव और कर्मी उपस्थित थे।सभा में जिले के कर्मठ कार्यकर्ताओं और कार्यरत कई अधिकारियों को गमछा, मानपत्र एवं नगदी प्रदानकर उन्हें सन्मानित किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल