फॉलो करें

कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद का 245वां सत्र आयोजित

175 Views
खेरनी २८जून संवाददाता : कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (KAAC) का २४५वां सत्र  २८ जून  को KAAC के सत्र हॉल में आयोजित हुआ। जिसमे  कार्बी आंगलोंग और पश्चिम-कार्बी आंगलोंग दोनों जिलों में अधिक विकास के लिए सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुपूरक मांग पारित की गई। कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (KAAC) के सी. ई. एम. डॉ तुलिराम रोगहांग के अगुवाई में चल रही सरकार ने पहाड़ी जिलों के विकाश को लेकर लगातार सभी एम ऐ सी को अपने अपने छात्रों को लेकर ख़ास ध्यान देने को लेकर समय समय पर निर्देश देते रहे हैं। आज सत्र के दौरान सभी ए.एम.सी  सेशन हॉल में मौजूद रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल