


सोनाई रोड में बने आलीशान इन्फिनिटी किया कार का शौरुम का उद्घाटन जिला उपायुक्त रोहन कुमार झा जिला पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने किया.उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुब्रत सेन जिला यातायात अधिकारी अंशुमान विश्वास सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को जिंदल एंड जैन बंधुओं ने सम्मानित किया.
बराकघाटी में पहला शौरुम अत्याधुनिक बहुमंजिला बनाने का श्रेय युवा हरीश जिंदल को दिया गया जो मात्र आठ महीने में तैयार किया.एक हजार से अधिक अतिथियों एवं ग्राहकों ने रात्रि भोज में हिस्सा लिया. पहले से बुक की गई कारों की चाबी ग्राहकों को सौंपी गई.