115 Views
कछार (असम), जिला मुख्यालय शहर सिलचर के रामनगर इलाके में पुलिस ने बुधवार को बताया कि बराक से मिजोरम तक अवैध तरीके से 14 कुत्तों की तस्करी मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रियाजुल हुसैन बरभुईंया, अब्दुल सलाम और अनवर हुसैन के रूप में की गई है। गिरफ्तार सभी आरोपित एक वाहन (एएस-10ई-2913) के जरिए कुत्तों की तस्करी कर रहे थे। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिक की दर्ज कर तारापुर थाने में गिरफ्तार सभी आरोपितों से सघन पूछताछ कर रहीं है