कृष्ण गुरु सेवाश्रम का सोनोवाल ने किया दौरा

0
51
कृष्ण गुरु सेवाश्रम का सोनोवाल ने किया दौरा

परम गुरु कृष्णगुरु की 88वीं पुण्य तिथि पूरे राज्य में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। वहीं केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल नसत्र कृष्ण गुरु सेवाश्रम में पहुंचे। उन्होंने सेवाश्रम में एकनाम जाप किया। कृष्ण प्रभु के समाधि स्थल पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुगृह में सोनोवाल ने गुरुकृष्ण प्रेमानंद प्रभु तथा भक्ति माता कुंतला पटवारी गोस्वामी का साक्षातकार किया।

सोनोवाल ने कहा कि गुरु की स्मृति वाले इस पवित्र स्थान में आने से उन्हें हर बार कर्मक्षेत्र में नये उद्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है तथा साहस और शक्ति मिलती है।उन्होंने कहा है कि परम गुरु कृष्णगुरु के अमृतवाणी और आध्यात्मिक ज्ञान उनका मार्गदर्शन करते आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here