केकरागोल में शहीद जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

0
141
प्रे. स. निबिया, 13 दिसंबर: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लीडर और सेना के 10 अन्य जवानों को केकरागोल चाय बागान में श्रद्धांजलि दी गई।  शुक्रवार शाम 759 नः केकरागोल एलपी स्कूल परिसर में शोक सभा के दौरान स्थानीय लोगों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और ईश्वर से प्रार्थना की। जनरल बिपिन रावत और शहीद सेना के जवानों के चित्रों के सम्मुख दीया जलाकर और पुष्पाजंलि प्रदान कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई।  स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित शोक सभा में रामकृष्ण नगर सर्कल प्रेस क्लब के संपादक एवं पत्रकार मनोज मोहंती ने जनरल रावत के जीवन पर प्रकाश डाला।  गंभीरा चाय बागान के महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि देश के पहले सीडीएस जनरल रावत की शहादत से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। शोक सभा मे मौजूद सैकड़ों लोगों ने जनरल रावत अमर रहे, भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय और अन्य नारों से शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उपस्थित लोगों में शामिल थें गंभीरा चाय बागान के उप प्रबंधक अमर नाथ झा, केकरागोल एलपी स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय कोहार, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमंत रबिदास, वार्ड सदस्य संध्या रबिदास, बागान पंचायत सचिव अब्दुल रशीद,  पंचायत सभाापति उत्तम दुसाध, समाजसेवी घनश्याम कोईरी, दुलु देव, रंजीत रबिदास, भुवनेश्वर तेली, सुमित रबिदास सहित सैकड़ों स्थानीय लोग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here