85 Views
केन्द्रीय विद्यालय शिलचर में हफ्ते भर से जी -20 शिखर सम्मेलन से संबंधित जनभागीदारी अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है l इस अवसर पर आज गुरुवार को रंगोली बनाने की गतिविधि का आयोजन किया गया ।
रंगोली बनाने की गतिविधि के विषय थे जी 20, एफएलएन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति । यह गतिविधि तीसरी से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी । छात्रों ने उत्साहपूर्वक गतिविधि में भाग लिया और अपने वीडियो एवं तस्वीरें साझा कीं । यहां तक कि माता-पिता ने भी सुंदर रंगोली डिजाइन बनाने में अपने बच्चों की मदद की |
इस गतिविधि ने उन्हें अपने रचनात्मक कौशल को बढ़ाने का मौका दिया । विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती शियूली बैद्य ने इस प्रतियोगिता के लिए सभी शिक्षकों, छात्रों व उनके माता पिता को प्रतिभाग के लिए उत्साहित किया | प्रतियोगिता सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई | छात्र-छात्राओं ने सुंदर एवं आकर्षक रंगोली बना सभी लोगों का मन मोह लिया। रंगोली के माध्यम से जी 20 के लोगो और इसमें सम्मिलित देशो के झंडो को बच्चों ने रंगों से बनाया । बच्चों ने अध्यापक श्री अदित सिंह एवं सुश्री पायल गोस्वामी के निर्देशन में उत्कृष्ट रंगोली बना कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संयोजन पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप प्रभारी श्रीमती रश्मि विश्वास के द्वारा किया गया |