फॉलो करें

केरल से मुंबई जा रही कार्गो शिप में धमाका, 50 कंटेनर समुद्र में गिरे, 4 क्रू लापता, 18 को बचाया

42 Views

तिरुवनंतपुरम. केरल के तट पर एक दुर्घटना हुई. कोलंबो से न्हावा शेवा की ओर जा रहे कंटेनर जहाज  MV WAN HAI 503 में समुद्र में एक बड़ा धमाका हुआ है. जहाज के अंडर डेक (निचले हिस्से) में यह विस्फोट कोच्चि से लगभग 315 किलोमीटर पश्चिम में हुआ. हादसे के बाद से जहाज के 4 क्रू सदस्य लापता हैं, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. जहाज पर कुल 22 क्रू मेंबर्स सवार थे. जहाज पर कंटेनर लदे हुए हैं.

क्रू मेंबर्स को बचाने के प्रयास जारी हैं. बताया जा रहा है कि जहाज पर रखे 50 कंटेनर समुद्र में गिर गए. जहाज पर 600 से ज्यादा कंटेनर रखे हुए हैं. नौसेना और तटरक्षक जहाज घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, धमाके की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन आशंका है कि यह किसी कंटेनर के अंदर से धमाका हुआ हो.

भारतीय नौसेना पीआरओ ने कहा, कोझिकोड के बेपोर तट पर एक मालवाहक जहाज में विस्फोट हुआ है. यह जहाज सिंगापुर का झंडा लगा कंटेनर जहाज है, जिसकी लंबाई 270 मीटर और ड्राफ्ट 12.5 मीटर है. यह जहाज 7 जून को कोलंबो से एनपीसी मुंबई के साथ 10 जून को रवाना हुआ था.

रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया शुरू

इधर, भारतीय तटरक्षक बल ने तुरंत राहत और बचाव कार्य के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कोस्ट गार्ड की डोर्नियर विमान को मौके का जायजा लेने भेजा गया है. इसके साथ ही तीन तटरक्षक पोतों ICGS राजदूत (न्यू मैंगलोर से), ICGS अर्नवेष (कोच्चि से), ICGS सचेत (अगट्टी से) को भी तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है.

बचे क्रू मेंबर सुरक्षित

तटरक्षक बल ने कहा है कि लापता लोगों की तलाश और घायलों को प्राथमिक उपचार देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. जहाज पर बाकी बचे क्रू मेंबर्स फिलहाल सुरक्षित बताए जा रहे हैं. तटरक्षक बल स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. राहत पोत और विमान घटनास्थल पर भेज दिए गए हैं. सभी संभव सहायता प्रदान की जा रही है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल