फॉलो करें

केरिपुबल द्वारा दयापुर में सिविक एक्सन प्रोग्राम

206 Views

दिनांक 22/01/2021 को श्री शाहनवाज खान, पु०उप महानिरीक्षक, रैंज केरिपुबल
शिलचर की अध्यक्षता में 147 वी वाहिनी, केरिपु बल काशीपुर शिलचर (असाम) द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम 2020-21 के तहत राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय दयापुर जिला शिलचर आसाम में जन सेवा कैम्प के माध्यम से विद्यालय में पुस्तकालय बनाने के लिए पुस्तको के वितरण के साथ-साथ टेबल, कुर्सीयां, पंखे,बुककेश तथा पानी पीने हेतु डिस्पेंसर तथा मारक,सैनेटाईजर भी दिया गया। इस प्रोग्राम में कार्मिकों एवं जनसाधारण व्यक्तियों द्वारा आपसी कोविड-19 के बचाव करने हेतु एवं आपसी दूरी बनाए रखते हुए कार्य का आयोजन किया गया ।

इस जन कल्याण आयोजन के अवसर पर श्री शाहनवाज खान, पु०उप महानिरीक्षक,रैंज
केरिपु बल सिलचर एंव श्री अरुण कुमार मीना, कमाण्डेन्ट 147वी वाहिनी, केरिपुबल ने Govt. Medium School दयापुर जिला सिलचर आसाम से उपस्थित सभी क्षेत्र वासियों को
सम्बोधन किया तथा 147 बटालियन केरिपुबल द्वारा विद्यालय में पुस्तकालय बनाने के लिए पुस्तको
का वितरण करते हुए श्री शाहनवाज़ खान, पु०उप महानिरीक्षक ने कहा कि हमारा पुलिस बल हमेशा
की तरह समाज के विकास हेतु विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य कर रहा है तथा आगे भी करते
रहेंगे। साथ ही महोदय ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के संदर्भ में बचाव एवं भारत सरकार द्वारा
जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु बुलाया एंव खासतौर पर बच्चों में जागरूकता पैदा करने को
बताया गया।

इस शुभ अवसर पर बांसद रंजन दास, बी0आर0पी0, श्री बीरेस गौर,जी0पी0प्रसीडेंन्ट,
मुदाबिर हुसैन लस्कर, स्कूल प्रसिंडेब्ट, श्रीमति शामीलआरा बरभीया, स्कूल प्राचार्य, डॉ0 अनिल्दीता
चन्दा, श्री शिनाल कान्तिशील, जजमुलहक लस्कर, आमीना बेगम लस्कर, महीबुर, रहमान लस्कर,
अप्राजिता, प्रजोनितादेव अध्यापक उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त 147 बटालियन केरिप बल के डां०
विजय चौधरी, एसएमओ, श्री नीरज अवस्थी, सहा0कमां0 उपनि0त्रीथप्पा बीएच, सउनि मांगीलाल
चौधरी, बल के जवान तथा स्थानीय जनसाधारण भी उपस्थित थे । वहां पर उपस्थित गणमान्य एवं
जनसाधारण ने केरिपुबल के इन प्रयासरों की सराहना तथा भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा केरिपुबल का
धन्यवाद किया एंव अन्त में स्कूल प्रार्चाय द्वारा धन्यवाद के साथ समारोह का समापन किया गया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल