फॉलो करें

कैंसर होस्पिटल मे वैली स्टृरोंग सिंमेंट ने रोगियों को वस्त्र वितरित किये

90 Views
कछार कैंसर होस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर शिलचर में  बीवीसीएल (वैली स्टृरोंग सिंमेंट) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल विमल शर्मा एवं पवन तुलसियान ने होस्पिटल के बारे में निदेशक  पदमश्री रवि कन्नान डा शुभम एवं प्रशासनिक अधिकारी कल्याण चक्रवर्ती के साथ जानकारी ली। कैंसर होस्पिटल का निरीक्षण किया सभीको रोगियों के साथ आत्मीयता से बातचीत की।
 दुर्गा पूजा के समय सभी रोगियों को साङी शर्ट लूंगी एवं बच्चों के कपड़े वितरित किये। आने वाले त्यौहारों की शुभकामनाएं दी। रोगियों ने हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया।   निदेशक डा रवि कन्नान ने वैली स्टृरोंग सिंमेंट के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी मुक्त हस्त सहयोग का आग्रह किया।  मुकेश अग्रवाल ने यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि वैली स्टृरोंग सिंमेंट साल भर हर त्यौहारों एवं प्राकृतिक आपदा के समय संपूर्ण बराकवैली में धारावाहिक रूप से जनसेवा में सदैव अग्रसर रहते हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल