117 Views
कोकराझार 14 नवम्बर। कोकराझार आरपीफ नें कोकराझार रेलवे स्टेशन मे अभ्यान चलाकर चुराये गये मोबाइल फोन के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया। आरपीफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुराई गई दो मोबाइल फोन और दो सिम के साथ कोकराझार रेलवे स्टेशन से बारपेटा जिले के भाकुवामारी गांव के निवासी फरीदा खातुन (39) को गिरफ्तार किया। चुराई गई मोबाइल फ़ोन की क़ीमत 15000 आका गया है इस संदर्भ मे जिआरपी कोकराझार नें केस नंबर No.134/2024 dated 10.11.24 u/s-303(2) of BNS.दायर किया है।