8 Views
कोकराझार , 2 मई । विधानसभा चुनाव का आज नतीजा घोषित हुवा, कोकराझार जिले के तीन समष्टि के कुल 28 उमीदवारों के भाग्य का आज फैसला हुवा। 28 नंबर गोसाईगाव समष्टि में कुल 20 राउंड हुवे, इसमें बीपीएफ के उमीदवार माज़ेन नारज़ारी को 70794, यूपीपीएल के उमीदवार सोमनाथ नार्ज़री को 60659 वोट मिला है। 28 नंबर गोसाईगाव समष्टि से बीपीएफ के उमीदवार माज़ेन नारज़ारी 10135 वोट से जीते है। वही 29 नंबर कोकराझार समष्टि में 20 राउंड हुवे, इसमें बीपीएफ के उम्मीदवार रबिराम नार्ज़री को 76826 , यूपीपीएल के मनोनंजन ब्रम्हो को 64593 वोट मिला। 29 नंबर कोकराझार समष्टि से बीपीएफ के उम्मीदवार रबिराम नार्ज़री 12233 वोट से जीते है।
वही तीसरी ओर 30 नंबर कोकराझार समष्टि में कुल 21 राउंड हुवे है, यहां बीपीएफ के उम्मीदवार प्रमिलारानी ब्रम्हो को 63420 वोट मिले जबकि यूपीपीएल के उमीदवार लौरेंस इस्लारी को 83515 वोट मिले है। 30 नंबर कोकराझार समष्टि से यूपीपीएल उमीदवार लौरेंस इस्लारी 20095 वोट से जीत हासिल किये है । 30 नंबर कोकराझार समष्टि से छह बार बिधायक रही प्रमिलारानी ब्रम्हो आब्सु के पूर्व छत्र नेता लौरेंस इस्लारी से बुरी तरह हर का सामना करना पड़ा । वही लौरेंस इस्लारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं जनता के हित में काम करूंगा ओर सहयोग करने वाले सभी दल संगठन को धन्यवाद दिया ।