50 Views
कोकराझार, 29 जुलाई। पुरे विश्व के साथ साथ आज कोकराझार जिले के कोकराझार जिले के कोकराझार, सालाक़ाटी, दोतमा, गोसाईगांव, बुगारीबरी, भावराँगुरी आदि इलाके मे ईद मनाया गया। वही फकीराग्राम जामा मस्जिद, कुदालधोवा ईदगाह, कालझार ईदगाह और मांगूरमारी ईदगाह मे ईद उल जोहा का नवाज हज़ारो की संख्या मे इस्लाम धर्म के लोगो ने नवाज पढ़ा साथ ही बिश्व शान्ति के लिए दुवा किया गया। ईद का नवाज पढ़ने के बाद लोगो ने एक दूसरे के साथ गले मिलकर खुशिया बाटी। वही यहाँ साजहन अहमद, अनवर हुसैन, अब्दुल बादशाह, मोतियार रहमान, मोकबुल हुसैन, डॉ राजुल करीम सहित बिभिन्न समाजसेवको ने ईद की मुबारकबाद दिया वही ईदगाह मे पुलिस प्रसासन की कड़ी व्यवस्था देखने को मिली है।