कोकराझार डीटीओ कार्यालय के समक्ष कोकराझार ऑटो मालिक संस्था का प्रदर्शन कोकराझार डीटीओ को एक ज्ञापन सोपा ।

0
101

कोकराझार 27 सितम्बर । बिटीआर इलाके के कोकराझार शहर में दिन प्रतिदिन ई रेक्सा की संख्या में हो हो रही बढ़ोतरी ऑटो चालकों की परेसानी काफी बढ़ा दिया है इसी को लेकर आज कोकराझार ऑटो मालिक संस्था के काभी संख्यक मालिको ने कोकराझार डीटीओ कार्यालय के पास बिसाल  प्रदर्शन किया । साथ इन्होंने नारे लगाने लगे कोकराझार शहर के मुख्य सड़क में ई रिक्सा चलाचल बन्द किया जाय , ई रिक्शा गो बेक , ऑटो मालिक संस्था जिंदाबाद , ई रक्सा का पोरसभा के अधीन चलाचल बन्द कर दिया जाय आदि नारो से पूरा इलाका गरज उठा । कोकराझार ऑटो मालिक संस्था के अध्यक्ष हामिद अली और सचिव मलय पॉल बिभिन्न मांगो को लेकर एक ज्ञापन कोकराझार डीटीओ को सोपा है ।

गोपाल प्रसाद
कोकराझार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here