कोकराझार , 15 जनवरी । भारतीय सेना की रेड हॉर्न डिवीजन की कोकराझार स्थित यूनिट ने भोगाली बिहू कोकराझार में मनाया। इस दौरान कोकराझार जिले के बेसर गाव , हाबरुबिल , थाईगिर गुड़ी आदि कई गांव में सैकड़ों की संख्या में गाव वालो को असमिया गमछा से स्वागत किया साथ ही गाँव वालों भोगाली बिहू का उपहार सेना द्वारा दिया गया । भारतीय सेना द्वारा भोगाली बिहू के समय किये गए इस तरह की पहल का भूरि-2 प्रसंशा गाँववालो ने संवाददाता के सामने किया है साथ ही गांव वालो ने सेना को इस पहल के लिए धन्यवाद भी दिया है ।
गोपाल प्रसाद, कोकराझार