फॉलो करें

खेरनी संवादिक संस्था का ९वां स्थापना दिवस मनाया गया 

110 Views
खेरनी संवादिक संस्था का ९वां स्थापना दिवस मनाया गया
खेरनी २जुलाई संवादाता संतोष यादव: पश्चिम कार्बी आंगलांग ज़िले के खेरनी संवादिक संस्था का २जूलाई के दिन स्थापना दिवस खेरनी हाई स्कूल में पालन किया गया। प्रथम कार्यक्रम सुबह १०बज़े खेरनी संवादिक संस्था का झंडा फहराया गया । ततपश्चात शहीद तर्पण का कार्यक्रम करने के बाद एक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें खेरनी संवादिक संस्था के अध्यक्ष आलोक बर्मन बारबोरा तथा सचिव रेंसिंह तेरोन सह सचिव संतोष यादव , संस्थापक श्री बिरेन इंगही,जय राम कठार और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस दौरान खेरनी संवादिक संस्था का ९वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में केक भी काटा गया। गौरतलब है कि  हवाईपुर हायर सेकेंडरी के प्रोफेसर खेमानंद घिमिरे और फॉरेस्ट बाजार हायर सेकेंडरी के प्रोफेसर हेमंत कुमार मेधी मुख्य अतिथि थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य उन कारणों पर चर्चा करना था कि युवा पीढ़ी नशे की आदी हो के कारणो को लेकर भी खेरनी संवादिक संस्था का ९वां स्थापना दिवस के मौके पर चर्चा की गई। और बाल विवाह पर भी गंभीर चर्चा कर लोगों बको जागरूक करने के लिए भी सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को भी लोगो के सकमक्ष रखा गया। हालांकि खेरनी संवादिक संस्था का ९वां स्थापना दिवस के मौके पर कई आतम सहाय ग्रुपों को भी आमंत्रित किया गया। तकरीबन १० से अधिक आत्म सहाय ग्रुप के लोगों ने भी बड़ी ही सहनशीलता से बाल विवाह और नासा मुक्ति अभियान को जन जन तक पहुंचा ने के लिए कहा गया।।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल