Follow Us

गंगा दशहरा पर विहिप कार्यालय में हवन यज्ञ का आयोजन

6 Views

गंगा दशहरा पर विहिप कार्यालय में हवन यज्ञ का आयोजन

आज 20 जून गुवाहाटी पांचजन्य भवन मैं श्री गंगा दशहरा के पावन दिवस पर भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद द्वारा भारत वासियों के कल्याण के लिए आरोग्यवान हो, सुखी हो, स्वस्थ एवं संपन्न हो ऐसी पवित्र मंगल कामनाओं के साथ शुद्ध पवित्र हवन सामग्री देसी गाय का गौ घृत एवं वेदों मंत्रोच्चारण से विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में हवन संपन्न हुआ, जो भारतीय संस्कृति में यज्ञ हवन प्रमुख है। शुभ और मंगलमय पवित्र कार्य हवन से ही संपन्न होते हैं। कहा जाता है की देसी गाय के 10 ग्राम गौघृत से हवन करने पर एक तोला ऑक्सीजन (प्राणवायु) मिलती है जो मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। इससे वातावरण शुद्ध होता है, जहां तक इसका धुआँ और सुगंध जहाँ तक फैलती है, वहां तक का वातावरण शुद्ध होता है। ऐसी मान्यता है, आज हवन में प्रमुख रूप से विहिप से दिनेश तिवारी जी, अजीत कुमार जाना जी, उमेश चन्द्र पोरवाल जी, रामानंद शर्मा जी, संजीव महाराज जी, शिकारी रिंपी जी, राकेश रंजन जी अजय कुमार , पिंटू आदि सहभागी हुए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल