Follow Us

गणगौर शौभायात्रा शहर में निकली देखने उमङा जनसैलाब

1 Views

माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित गणगौर शौभायात्रा शिलचर में वर्षों से निकाली जाती है जो नृसिंह अखाड़ा मंदिर से गाजे बाजे के साथ शिलचर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाती है जगह जगह शुद्ध पेयजल एवं ठंडे पेयों से सेवा की जाती है. एक मिनी ट्रक में मां गोरजा ईसर दास सहित अन्य प्रतिमाओं को सजाकर परंपरागत राजस्थानी वेशभूषा में महिला पुरुष युवा एवं बच्चों के साथ विभिन्न संगठनों के आमंत्रित लोग शामिल होते हैं. सुरक्षा बंदोबस्त के साथ अपने अपने हाथों में प्रतिमाओं के साथ माताओं द्वारा नगर परिक्रमा शुक्रवार को की गई. लोगों में इस शौभायात्रा के प्रति काफी भीड़ एवं  उत्सकता देखी गई . 

   माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन राठी सचिव ओम प्रकाश तापङिया माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष रेखा सारदा सचिव सारिका मोहता माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र राठी सचिव सतीश काबरा के साथ शौभायात्रा संयोजक हरीश काबरा विकास सारदा एवं कमल बिहानी के संयुक्त नेतृत्व में सफल आयोजन किया गया.

    सदरघाट नदी पर पूजा अर्चना विधी विधान से की गई यहाँ उत्साह के साथ समारोह मनाया गया ्.सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई. 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल