Follow Us

गणतंत्र दिवस पर वायलेट बरुवा समेत कुल 13 पुलिस कर्मी राष्ट्रपति पदक के लिए नामित

2 Views

गुवाहाटी, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस पुलिस बल के लिए खुशियां लेकर आया है। कोकराझार की महिला डीआईजी (आईपीएस) वायलेट बरुवा समेत कुल 13 पुलिस कर्मी राष्ट्रपति पदक के लिए नामित हुए हैं।

ज्ञात हो कि पुलिस बल की विशिष्ट सेवा के लिए 72वें गणराज्य दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को पदक पाने वाले देशभर के पुलिसकर्मियों के नाम जारी किये गये हैं। जिसमें असम के 13 पुलिस कर्मियों का नाम शामिल है।

असम के पदक पाने वाले पुलिस कर्मियों में वायलेट बरुवा के अलावा धेमाजी जिला के लिकाबाली स्थित 22वीं असम पुलिस बटालियन के कमांडेंट मोसलेह उद्दीन अहमद, दरंग पुलिस अधीक्षक अमृत भुईंया, देरगांव पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रिंसिपल देवाशीष शर्मा, ग्वालपारा के पुलिस अधीक्षक सुशांत विश्वशर्मा, गोलाघाट के पुलिस इंस्पेक्टर दीपक बोड़ो, सिलचर के पुलिस सब इंस्पेक्टर इमाम उद्दीन चौधरी, गुवाहाटी के पुलिस सब इंस्पेक्टर डिम्ब राम तेरांग, कछार के सहायक सब इंस्पेक्टर निरंजन दास, कछार के पुलिस अधिकारी अनोवर हुसैन बरभुईंया, गुवाहाटी के कांस्टेबल पंकज महंत, गुवाहाटी के कांस्टेबल जीतेंद्र कुमार सिंह यादव, गुवाहाटी के कांस्टेबल होमेन दास और कोकराझार के कांस्टेबल अनिल राजवंशी शामिल हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल