फॉलो करें

गारो पहाड़ के सभी प्रखंडों से शौर्य जागरण यात्रा में शामिल हुए गांव गाँव के हजारों सनातन हिंदू

108 Views
शिलांग 11 अक्टूबर: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उत्तर पूर्व प्रांत के मेघालय उप प्रान्त में तुरा विभाग के गोरो पहाड़ के सभी प्रखंडों से शौर्य जागरण यात्रा में गांव गाँव के हजारों सनातन हिंदू  धर्मावलंबी शामिल हुए। विश्व हिंदू परिषद युवा इकाई बजरंगदल द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा 7 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे आरंभ हुई। यात्रा का श्री गणेश ठाकुरवारी मंदिर में वेदमंत्रों से आचार्य जी ने तुरा विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष अरविंद कुमार जी से रथ का पूजन करवाया। विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा केंद्रीय मंत्री उमेश चंद पोरवाल ने रथ यात्रा के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हिंदू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जागृत हो। अमर बलदानी स्वतंत्रता सेनानियों ने देश, धर्म और संस्कृति के लिए कितना संघर्ष करके, अपने सनातन धर्म को बचाया, आज युवा वर्ग प्रेरणा लें। हिंदू धर्म, संस्कृति व राष्ट्र रक्षा के लिए अपने पूर्वजों से प्रेरणा लें । पोरवाल जी ने युवाओं को राष्ट्र रक्षा के लिए संकल्प कराया। धरती माता ( भारत माता), जननी माता (जन्म देने वाली माँ), गाय (गौमाता माता) , मठ मंदिर( अपने पूजास्थल) और अपने धर्म ग्रंथ की रक्षा के लिए संकल्प कराया।
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण हो रहा है, जिसके लिए अपने सनातनी हिंदू समाज के पूर्वजों ने श्री राम जन्मभूमि के लिए 78 बार संघर्ष किया लाखों लोगों ने बलिदान दिया। आज हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम सबके सामने श्री राम जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। जिसका उद्घाटन 22 , जनवरी 2024 को संपन्न होगा। इसके बाद से अपने पूर्वोत्तर  के सभी सनातनी हिन्दू भाई बहिन जिन्होंने श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि भी भेजी और अब दर्शन करने का निमंत्रण भी रथ यात्रा के माध्यम से प्राप्त हुआ। य़ह रथ यात्रा का समापन 14 अक्टूबर को वीर लचित घाट गुवाहाटी में मुख्य वक्ता मा – श्री चंपत राय जी उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद एवं महामंत्री श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का मार्गदर्शन मिलेगा।  रथ यात्रा 7 अक्टूबर को  तुरा, डालू, भरतुआ, हालसती, रथ यात्रा का पूजन जय घोष हुए, पूराखासी, तारापारा,  महेन्द्रगंज में सभा भूपेंद्र हाजोंग , परिनिता जी, मांपी हाजोंग, गावं बुढ़ा, प्रखंड अध्यक्ष विहिप केशव वर्मन, अनुभव जी बजरंगदल संयोजक, परेश वर्मन जी,
8 अक्टूबर को महेन्द्रगंज गोपाल मंदिर से  कामाख्याबारी , स्वामी श्री  निगमानन्द  महाराज जी की तपस्थली kodaldhowa, हाई स्कूल, सभा श्री विधान चंद्र देव प्रान्त सह मंत्री विहिप, ग़रवही पारा, ढहागुलि, वाघहाना, मे रथ यात्रा पूजन, ज़िकजाक दुर्गा मंदिर में सभा, भौराकुटी दुर्गा मंदिर सभा, कलाईचर, कुलीगांव सभा  मुखिया रामचन्द्र हाजोंग, आमपाटी सभा में श्री प्रवीन जी  मेघालय विभाग प्रचारक जी ने  संकल्प कराया रथ यात्रा के बारे जानकारी दी  अपने सनातन धर्म, संस्कृति के लिए अखण्ड भारत,  लोगों के बारे लेकिन भारत माता सब बोलते, स्वदेशी ही वस्तुओं का जीवन में उपयोग करना,  9 ,10 अक्टूबर को  कुली गाँव से गाराधोवा दुर्गा मंदिर, गारोबाधा शिव मंदिर, सरनतला काली मंदिर, राभाकोना, फुलवारी ,वामुनदाग, पाहाम, धापंगपारा, टिकरीकिला, बेलगुड़ी विभाग प्रचारक सुग्रीव राय, भोलेनाथ कोच, बिन्दु राम कोच, अमिताभ शाह उत्तम दास विहिप विभाग मंत्री,  आनन्द दास, नाथ बाबू राभा, विश्वजीत , तारा चंद,  आदि गांव में भ्रमण किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल