फॉलो करें

गुवाहाटी में बाढ़ होने का मुख्य कारण है मेघालय का पानी: मुख्यमंत्री

37 Views

गुवाहाटी, 13 अगस्त । मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि गुवाहाटी में कृत्रिम बाढ़ का मुख्य कारण मेघालय के पहाड़ों से आने वाला पानी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेघालय में पहाड़ों की हो रही बेतरतीब कटाई की वजह से गुवाहाटी जलमग्न हो रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ सरमा एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुवाहाटी की जनता को ग्रीन ट्रिब्यूनल में मेघालय के पहाड़ों की हो रही कटाई से संबंधित शिकायतें करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुवाहाटी के दिसपुर सर्किल में मुख्य रूप से जलभराव हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार मेघालय से आने वाले पानी को एक तरफ वशिष्ठ होकर डीपर बिल में मोड़ने तथा दूसरी ओर रुक्मिणी गांव से होते हुए शिलसांको बिल से होकर बोंदा जान की ओर ले जाने की योजना पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इसमें कम से कम 3 वर्ष का समय लग जाएगा, क्योंकि भूमि अधिग्रहण भी करना पड़ेगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल