गुवाहाटी में राम जन्मभूमि की गर्भ गृह की पवित्र मिट्टी का हवन पूजन और वितरण किया गया

0
155
गुवाहाटी में राम जन्मभूमि की गर्भ गृह की पवित्र मिट्टी का हवन पूजन और वितरण किया गया
आज एकादशी पर्व पर भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद पूर्वोत्तर द्वारा विश्व हिन्दू परिषद,जन जाति सेवा समिति पूर्वोत्तर कार्यालय पांचजन्य भवन में हवन-पूजन का आयोजन सम्पन्न हुआ।
जिससे शीघ्र कोरोना महामारी से देश मुक्त हो, आरोग्य मय हो, स्वस्थ हो और आत्मनिर्भर बनें। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से गर्भगृह की पवित्र रज-कण मिट्टी आयी, उसका आज पूजन किया गया। साथ में कामाख्या माता की व ब्रह्मपुत्र की रण-कण का भी पूजन किया गया।
आचार्यों को गीताप्रेस गोरखपुर का आरोग्य अंक, एवं गोसेवा अंक और संस्कार प्रकाश भेंट किया गया एवं एकादशी व्रतधारी संघ परिवार के क्षेत्रीय प्रमुख बन्धुगण सहभागी बनें। सभी को अयोध्या धाम से श्रीराम जन्मभूमि गर्भगृह की पूजित पवित्र रज-कण प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here