फॉलो करें

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

28 Views

गुवाहाटी, 20 जनवरी (हि.स.)। आपातकालीन स्थिति में बिहार की एक महिला ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर एक बच्चे को जन्म दिया है। प्रसव कराने में रेलवे के चिकित्सक और रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मियों ने मदद की। इसके बाद महिला काे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस तरह महिला की यह ट्रेन यात्रा एक अविस्मरणीय पल में बदल गई।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने साेमवार काे बताया है कि उक्त महिला आज रानी कमलापति एक्सप्रेस से अगरतला से बरौनी जा रही थी। उस दौरान उसे अचानक प्रसव पीड़ा हुई। सूचना मिलने पर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के अधिकारियों ने तुरंत आवश्यक कदम उठाए और महिला समेत उसके परिवार के सदस्यों को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर उतरने की सलाह दी। शर्मा ने बताया कि ट्रेन के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही रेलवे के चिकित्सक और रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मियों ने स्टेशन पर ही महिला का सफल प्रसव कराया। बच्चे के जन्म के बाद महिला को उसके पति के साथ एम्बुलेंस से गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचाया गया। शर्मा ने कहा कि पूसीरे प्राधिकारी किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपने यात्रियों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल